बेलडांगा घटना के पीछे भाजपा और एक नए ‘गद्दार’ का हाथ, बहरमपुर में अभिषेक बनर्जी का आरोप
- Admin Admin
- Jan 17, 2026
शांति बनाए रखने की अपील
कोलकाता, 17 जनवरी (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को दावा किया कि मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में हुई घटना के पीछे भाजपा और एक नए “गद्दार” की साजिश है। बहरमपुर में रोड शो के बाद मोहना बस स्टैंड के पास आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सुनियोजित तरीके से इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है।
अभिषेक बनर्जी ने कहा, “जांच कर पता चला है कि इन घटनाओं को भाजपा के लोग हवा दे रहे हैं। इसके साथ ही यहां एक नया गद्दार भी पैदा हो गया है।”
उन्होंने कहा कि यदि वह खुद बहरमपुर नहीं आते, तो ऐसे तत्वों को और प्रोत्साहन मिलता।
उल्लेखनीय है कि बेलडांगा इलाके के प्रवासी श्रमिक अलाउद्दीन शेख की झारखंड में मौत की खबर सामने आने के बाद से क्षेत्र में तनाव फैल गया था। शुक्रवार से ही बेलडांगा में हालात बिगड़ने लगे, जहां राष्ट्रीय राजमार्ग-12 और रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध किया गया तथा ट्रैफिक पुलिस के कियोस्क में तोड़फोड़ की गई। शनिवार को भी स्थिति कई बार तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।
अभिषेक बनर्जी ने बताया कि इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय नेताओं ने उनसे रोड शो और प्रचार कार्यक्रम स्थगित करने का अनुरोध किया था।
हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन तृणमूल सूत्रों का दावा है कि अभिषेक का इशारा रेजिनगर के पूर्व तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर की ओर था। अपने भाषण में अभिषेक ने कहा कि आपने एक गद्दार को तो विदा कर दिया, लेकिन अब एक और गद्दार उभर आया है। इसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई लड़नी होगी। जो लोग धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाते हैं, उनके खिलाफ मुर्शिदाबाद को एकजुट होना होगा।
उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जिस सीट से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी लंबे समय तक जीतते रहे, वहां से उन्हें हराकर तृणमूल प्रत्याशी यूसुफ पठान ने जीत दर्ज की थी। अभिषेक ने कहा कि विभाजन की राजनीति से मुर्शिदाबाद कमजोर होगा और भाजपा को फायदा पहुंचेगा।
अपने संबोधन में अभिषेक बनर्जी ने क्षेत्र के लोगों से शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी बूथ पर भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को पनपने दिया गया, तो मुर्शिदाबाद कमजोर होगा और भाजपा मजबूत।
अभिषेक ने यह भी बताया कि अलाउद्दीन शेख की मौत के मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर जांच और आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी श्रमिकों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर की भी सभा में घोषणा की गई। साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अलाउद्दीन शेख की पत्नी को नौकरी देने और उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
इसके अलावा, अभिषेक ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान लोगों को कथित रूप से परेशान किए जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने दावा किया कि मालदा और मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में खासकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और चुनाव आयोग पर कटाक्ष करते हुए उसे “निर्यातन आयोग” तक कहा।
अभिषेक के इन बयानों के बाद बेलडांगा की घटना को लेकर राज्य की राजनीति और अधिक गरमा गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



