अभाविप के राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम के समापन पर पाठ्य सामग्रियों का किया गया वितरण
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
अररिया, 18 जनवरी(हि.स.)।
स्वामी विवेकानंद जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फारबिसगंज इकाई की ओर से आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन रविवार को किया गया।
समापन अवसर पर नगर मंत्री आयुष भगत के नेतृत्व में बच्चों के बीच कॉपी,कलम आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाना और उन्हें अध्ययन के लिए प्रोत्साहित करना रहा। अभाविप कार्यकर्ताओं ने बच्चों से संवाद कर नियमित पढ़ाई,अनुशासन और जीवन में लक्ष्य तय करने के महत्व पर चर्चा की।
इस अवसर पर प्रांत एसएफडी सह संयोजक आकाश श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है। जब हम बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते हैं, तो वास्तव में हम राष्ट्र के भविष्य को सशक्त बना रहे होते हैं।वहीं जिला संयोजक शिवम साह ने कहा कि शिक्षा ही समाज परिवर्तन का सबसे सशक्त माध्यम है। बच्चों को सही दिशा और संसाधन देकर हम मजबूत राष्ट्र की नींव रख सकते हैं।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शैलेश राय ने कहा कि राष्ट्रीय युवा दिवस केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि बच्चों तथा युवाओं में सेवा, संस्कार और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव विकसित करने का माध्यम है। ऐसे आयोजनों से विद्यार्थी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं। इस अवसर पर अभाविप के नगर इकाई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



