आवारा पशु से टकराकर पलटी कार, एक की मौत दो घायल

दुर्घटनाग्रस्त हुई कार की फोटोथाने की फोटो

अमेठी, 10 जनवरी (हि.स.)। अमेठी जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र अंतर्गत होकर गुजरने वाले रायबरेली अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार कार सड़क पर घूम रहे आवारा पशु से टकरा गई। जिसके चलते कार सवार एक महिला की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

थाना सदर जनपद रायबरेली के रहने वाला एक परिवार कार से अयोध्या की तरफ जा रहा था अभी वह जैसे ही थौरी के पास पहुंचा था तभी सड़क पर अचानक आवारा पशु आ गया। जिसके चलते कार और पशु की जबरदस्त टक्कर हो गई। स्थानीय लोग बताते हैं कि टक्कर के बाद कार कई राउंड सड़क के नीचे पलट गई। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जगदीशपुर के ट्रामा सेंटर इलाज हेतु भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान उषा (50) पत्नी श्याम नंदन की मृत्यु हो गई। जबकि सुशील (30) पुत्र श्याम नंदन और श्याम नंदन (55) पुत्र कुलदीप का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है। घटना के वक्त कार सुशील चला रहा था।

घटना के सम्बंध में भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने के प्रभारी तनुज कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को किनारे करवा दिया गया है। मृतक महिला की लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी