मंडी में काला सोमवार': तीन अलग-अलग हादसों में 4 की मौत, 3 घायल
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
मंडी, 12 जनवरी (हि.स.)। मंडी जिला का सुंदरनगर उपमंडल सोमवार को तीन दर्दनाक हादसों से दहल उठा। एक ही दिन में हुई इन घटनाओं में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। घायलों में से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
पहला हादसा सुबह करीब 8 बजे चरखड़ी के पास पेश आया। यहां एक निजी बस का चालक इंजन स्टार्ट छोड़कर चाय पीने चला गया। इसी दौरान बस अचानक पीछे की ओर लुढ़क गई और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में सवार 75 वर्षीय कलावती की मृत्यु हो गई। 11 वर्षीय यक्षित और उसकी माता गीता देवी (31 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार शिमला में चल रहा है। एक अन्य महिला कृष्णा देवी (55 वर्ष) को मामूली चोटें आई हैं।
एएसपी मंडी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लापरवाही के कारणों की जांच की जा रही है।
दूसरी दुखद घटना ग्राम पंचायत घिड़ी के कुशला गांव में बीती रात हुई। यहाँ एक घर के रसोईघर में अचानक आग लग गई। कमरे के भीतर सो रही 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला हिमी देवी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और वह जिंदा जल गईं। स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी।
सतलुज नदी में गिरी कार, दो युवकों की मौत
तीसरी घटना सलापड़-ततापानी सड़क पर हुई, जहां एक कार अनियंत्रित होकर सीधे सतलुज नदी में जा गिरी। एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने पुष्टि की है कि हादसे में कार सवार नगीन कुमार और कुलदीप (निवासी पंजोलठ गांव) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसों की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से राहत कार्य शुरू कर दिए गए। एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि मृतकों के परिजनों और घायलों को शासन के नियमों के अनुसार फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।
वहीं, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने इन घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और अस्पताल में उपचाराधीन घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। विधायक ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता मुहैया करवाई जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



