विश्वनाथ (असम), 19 दिसंबर (हि.स.)। विश्वनाथ जिले के एकमात्र हिंदी माध्यम विद्यालय राष्ट्रीय विद्यालय हाई स्कूल के प्रधानाचार्य बीरेंद्र प्रसाद शर्मा का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
आज सुबह 11:30 बजे विद्यालय प्रांगण में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा ‘क’ से लेकर दसवीं तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, कर्मचारियों, पूर्व छात्रों तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने उनके नश्वर शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि विश्वनाथ चारिआली के आमबाड़ी मार्ग पर सड़क पार करते समय एक नाबालिग बाइक सवार (लगभग 16 वर्षीय) की टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल उपचार के लिए विश्वनाथ स्थित जेके अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु तेजपुर रेफर किया। हालांकि, तेजपुर ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस दुखद दुर्घटना से इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है। उल्लेखनीय है कि बीरेंद्र प्रसाद शर्मा हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। वर्ष 1996 से अब तक उन्होंने अप्रादेशीकृत (वेंचर) विद्यालय के रूप में राष्ट्रीय विद्यालय हाई स्कूल का सफलतापूर्वक संचालन किया। इस वर्ष असम सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय को प्रांतीयकृत (स्वीकृति) मिलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में थी, जिसे लेकर वे अत्यंत आशान्वित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



