धुबुलिया में दो बसों की आमने-सामने टक्कर, बच्चे समेत तीन की मौत
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
कोलकाता, 07 जनवरी (हि. स.)। नदिया जिले के धुबुलिया थाना क्षेत्र में बुधवार शाम 12 नंबर राष्ट्रीय सड़क पर भयावह सड़क हादसा हो गया। नियंत्रण खोने के बाद दो बसों की आमने-सामने टक्कर में एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मृतकों की पहचान रोजिना खातून (25) और रशीद शेख (06) के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी। सभी घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना बहादुरपुर इलाके में उस समय हुई, जब बहरमपुर की ओर जा रही एक निजी बस की टक्कर मायापुर से कृष्णनगर जा रही दूसरी बस से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर शक्तिनगर जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने एक बच्चे समेत तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों बसों को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद एक बस का चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना को लेकर इलाके में गहरा शोक और आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



