जयपुर/चित्तौड़गढ़, 16 दिसंबर (हि.स.)। चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थाना इलाके में उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्स लेन पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार से आ रही कार डिवाइडर से टकरा कर पलटी खा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बोनट में से उछल कर इंजन सर्विस रोड से भी दूर जा गिरा।
थानाधिकारी महेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मंगलवार सुबह एक कार उदयपुर से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रही थी। इस दौरान नरधारी गांव के निकट कार सिक्स लेन के बीच में लगाए सीमेंट के डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे दो की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक अन्य गंभीर घायल हो गया। बताया जा रहा है कि यह तीनों ही व्यक्ति उदयपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से मृतकों के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है और घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। थानाधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक रूप से हादसे का कारण कोहरा और तेज रफ्तार मुख्य कारण माना जा रहा है।
एएसआई जीवन सिंह ने बताया कि इस हादसे में कार सवार सौम्या सालवी (18) और ध्रुव सुथार (20) को गंभीर चोटें आईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य युवक प्रवीण जाट गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां घायल प्रवीण जाट को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया। जांच में सामने आया कि प्रवीण जाट (20) ने अपने दोस्त ध्रुव सुथार और सौम्या सालवी के साथ उदयपुर से चित्तौड़गढ़ आ रहा था। कार को ध्रुव सुथार ड्राइव रहा था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर जाम रहा। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। इधर मृतकों को सूचित किया। जिनके आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनको सुपुर्द किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



