होटल मालिक से धमकी देकर धन उगाही के आरोप में युवक गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 27, 2025


पश्चिम मेदिनीपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने शनिवार एक आरोपित युवक को देशी बंदूक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उक्त आरोपित पिछले कई महीनों से एक होटल प्रबंधक को फोन और व्हाट्सएप के माध्यम से धमकाकर धन की मांग कर रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-16 के डहरपुर संलग्न एक होटल की है। बेलदा क्षेत्र का निवासी तमल ज्योति जाना (26) पर आरोप है कि वह लगातार होटल प्रबंधक को फोन कर रुपये की मांग करता था तथा मांग पूरी न होने पर भय दिखाने और जान से मारने की धमकी देता था।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी बंदूक बरामद की गई, जिसके बाद उसे थाने लाया गया।
इधर, सोशल मीडिया पर आरोपित की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी सहित अन्य नेताओं के साथ नजर आ रहा है। इसको लेकर राजनीतिक महकमे में भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
हालांकि, आरोपित तमल ज्योति जाना ने स्वयं को निर्दोष बताते हुए दावा किया है कि उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस मामले को लेकर भाजपा पर निशाना साधा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



