कमर्शियल प्रॉपर्टी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोपित गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
नोएडा, 01 जनवरी (हि.स.)। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने सेक्टर-90 स्थित भूटानी अल्फाथम टावर में कमर्शियल प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर 1.59 करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान देवांश शर्मा उर्फ श्याम गौतम (34) निवासी एपेक्स गोल्फ एवेन्यू, नोएडा एक्सटेंशन के रूप में हुई है। आरोपित पर नकली अलॉटमेंट लेटर और फर्जी एग्रीमेंट के जरिए लोगों से करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है।
थाना सेक्टर 142 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने गुरुवार काे बताया कि अक्तूबर 2025 को पीड़ित ने तहरीर दी थी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि आरोपित श्याम गौतम और विष्णु गौतम ने मिलकर अलग-अलग कंपनियों के प्रोजेक्ट को अपना बताकर लोगों को कमर्शियल प्रॉपर्टी दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने नकली अलॉटमेंट लेटर और फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर पीड़ितों से भारी रकम वसूली लेकिन न तो प्रॉपर्टी दिलाई गई और न ही पैसा वापस किया गया।
शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी। बृृहस्पतिवार को पुलिस टीम ने वांछित आरोपित देवांश शर्मा उर्फ श्याम गौतम को भूटानी एल्फाथम के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा था। अपनी पहचान छिपाकर अलग-अलग स्थानों पर रह रहा था। उन्होंने बताया कि एक अन्य आरोपित विष्णु गौतम की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपित देवांश शर्मा उर्फ श्याम गौतम ने प्रॉपर्टी खरीद-फरोख्त और बिचौलिया व्यवसाय के नाम पर अपनी एक कंपनी बनाई थी। इस कंपनी के जरिए वह लोगों को आकर्षक योजनाओं का लालच देता था और कमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश कराने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूलता था। पैसे लेने के बाद न तो प्रॉपर्टी दिलाई जाती थी और न ही धनराशि वापस की जाती थी। जिससे पीड़ितों के साथ छल और विश्वासघात किया जाता था।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि वर्ष 2022 में आरोपी श्याम गौतम ने अपने भाई और सह-आरोपी विष्णु गौतम के साथ मिलकर एक व्यक्ति से प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर करीब एक करोड़ 59 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। इस मामले में भी न तो पीड़ित को कोई प्रॉपर्टी दी गई और न ही रकम वापस की गई। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके नेटवर्क, अन्य सहयोगियों और ठगी के शिकार लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ के आधार पर और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



