नोएडा, 23 दिसंबर (हि.स.)। थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने यमुना के किनारे बने फार्म हाउस में एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को जीरो प्वाइंट के पास से मंगलवार की रात को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले मे पूर्व में एक आरोपित को गिरफ्तार कर चुकी है। पीड़िता ने करीब पांच महीने पहले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित दिनेश चौहान फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है। आरोपित दिनेश चौहान और उसके एक साथी ने जुलाई 2025 में दलेलपुर गांव के समीप फार्म हाउस में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था।
उन्होंने बताया कि दिल्ली से युवती फार्म हाउस पर पहुंची थी। इसके बाद दोनों ने घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपित को घटना के समय गिरफ्तार किया था, जबकि आरोपी दिनेश चौहान इस घटना में फरार चल रहा था। पुलिस ने मंगलवार को उसको भी जीरो प्वाइंट के पास से गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



