सोनीपत, 25 दिसंबर (हि.स.)। थाना शहर सोनीपत पुलिस ने मुकदमे के गवाह को गवाही न देने
का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया
है। गिरफ्तार आरोपी संजय, गांव कामी, जिला सोनीपत का रहने वाला है।
पुलिस के अनुसार, 23 दिसंबर को गांव कामी निवासी एक व्यक्ति
ने थाना शहर सोनीपत में शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह 2 दिसंबर 2025 को
सोनीपत न्यायालय में एक अन्य मुकदमे की सुनवाई के लिए उपस्थित हुआ था। सुनवाई के दौरान
संबंधित मामले के आरोपी भी न्यायालय परिसर में मौजूद थे। जब शिकायतकर्ता न्यायालय कक्ष
से बाहर निकला तो आरोपियों ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। न्यायालय
में गवाही दी तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
शिकायत में इससे पूर्व एक अन्य मुकदमे में उसके परिजन गवाह
थे, जिन पर गवाही से पहले जानलेवा हमला किया गया था। उस मामले में पुलिस ने केस दर्ज
कर आरोपियों को जेल भेजा था। जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी सोशल मीडिया माध्यमों
के जरिए धमकी भरे संदेश और वीडियो डालकर पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहे थे, जिससे परिवार
की जान-माल को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया। थाना शहर सोनीपत में मामला दर्ज किया गया। सहायक उप निरीक्षक
संदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर
लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे नियमानुसार न्यायालय में
पेश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



