हिसार में गांजा सहित चार काबू, स्कार्पियो व मोटरसाइकिल जब्त

आरोपियों से 60 किलो 980 ग्राम गांजा बरामद

हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। नशीले पदार्थों के अवैध

व्यापार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की नशा निरोधक टीम ने बड़ी सफलता

हासिल करते हुए दो अलग अलग मामलों में 60 किलो 980 ग्राम गांजा बरामद कर चार आरोपियों

को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक स्कार्पियो गाड़ी और एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस

ने कब्जे में लिया है।

पुलिस की पहली कार्रवाई में स्कार्पियो वाहन से

20 किलो 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ। टीम प्रभारी उप निरीक्षक इंद्र्र सिंह ने गुरुवार काे बताया

कि काबरेल गांव की नायक चौपाल के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में एक स्कार्पियो

वाहन को रोका। वाहन सवार दो व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम राजस्थान के झेरली निवासी

संदीप कुमार राजस्थान के बेरी निवासी हरेंद्र उर्फ हैप्पी बताया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट

की मौजूदगी में की गई तलाशी के दौरान स्कार्पियो की पिछली सीट पर रखे प्लास्टिक के

कट्टे से 20 किलो 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

इसी तरह दूसरी कार्रवाई में मोटरसाइकिल से 40

किलो 670 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस की दूसरी टीम ने भूना रोड, अग्रोहा पर

एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को प्लास्टिक के कट्टे सहित काबू किया। पूछताछ में

उन्होंने अपना नाम काबरेल निवासी मोनू व सागर बताया। तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल पर रखे

कट्टे से 40 किलो 670 ग्राम गांजा बरामद किया गया। कुल 60 किलो 980 ग्राम गांजा, एक

स्कार्पियो वाहन और एक मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर संदीप कुमार व हरेंद्र उर्फ हैप्पी

के खिलाफ थाना आदमपुर तथा मोनू और सागर के खिलाफ थाना अग्रोहा में एनडीपीएस एक्ट के

तहत केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही

है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया, किस मार्ग से सप्लाई

किया जा रहा था और इसके पीछे शामिल अन्य तस्करों का नेटवर्क क्या है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर