जींद : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपित काबू

जींद, 01 जनवरी (हि.स.)। सेना में नौकरी के नाम पर राशि हड़पने के फरार चल रहे आरोपित को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। गुरूवार को जानकारी देते हुए थाना सदर प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि गांव झांज कला निवासी मनीष ने 22 जुलाई 2022 को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी मुलाकात बुढाबाबा बस्ती निवासी सुनील उर्फ सत्यनारायण से हुई थी। जिसने खुद को सेना के उच्च अधिकारियों से संपर्क वाला बता था।

आरोपित ने भारतीय सेना में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उससे सात लाख 70 हजार रुपये हडप लिए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। बावजूद इसके आदेशों के बाद भी आरोपित न तो जांच में शामिल हुआ और न ही अदालत में पेश हुआ। जिस पर अदालत ने आरोपित को पीओ घोषित कर दिया था। तब से पुलिस आरोपित सुनील की लगातार गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही थी। आरोपित लगातार ठिकाने भी बदल रहा था। सूचना के आधार पर स्टेट क्राईम ब्रांच की सहायता से आरोपित सुनील उर्फ सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित सत्यनारायण से फर्जीवाड़े को लेकर तथा इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा