पालघर के जव्हार में 111.63 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी फिर से पुलिस हिरासत में
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
मुंबई, 26 दिसंबर (हि.स.)।पालघर के जव्हार लोक निर्माण विभाग में ठेकेदारों की सिक्योरिटी डिपॉज़िट राशि से जुड़े 111 करोड़ 63 लाख रुपये के घोटाले के मामले में दोनों मुख्य आरोपियों को फिर से पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
मामले में आरोपी निलेश रमेश पड़वले और विभागीय लेखा कर्मचारी यज्ञेश दिनकर अंभिरे पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी हस्ताक्षरों वाले धनादेश के माध्यम से सरकारी धन निकालने का प्रयास किया।
जांच के दौरान दोनों को पहले गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में रखा गया था, बाद में उन्हें जमानत मिली थी। जांच अधूरी रहने के कारण आर्थिक अपराध शाखा ने न्यायालय का रुख किया। आरोपियों द्वारा उच्च न्यायालय में दायर अपील खारिज होने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट, जव्हार ने दोनों को 29 दिसंबर 2025 तक पुलिस हिरासत में भेजने के आदेश दिए।
मामले की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह



