किशोरी से दुष्कर्म कर धमकी देने का आरोपित गया जेल

मुरादाबाद, 29 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे पुलिस ने शनिवार को गांव धतुर्रा मेघानगला उर्फ पैपटपुरा निवासी सुमित को किशोरी से दुष्कर्म कर धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपित के खिलाफ पीड़िता की मां ने बीते 25 नवंबर को केस दर्ज कराया था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी हाईवे राजेश कुमार ने बताया कि मूंढापांडे थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बीते 25 नवंबर को गांव धतुर्रा मेघानगल निवासी सुमित और अज्ञात साथी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। दर्ज रिपोर्ट में महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी को बीते 21 नवंबर की रात 9 बजे मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव धतुर्रा मेघानगला निवासी सुमित बहाने से बुलाकर ले गया। आरोप लगाया कि एक खाली मकान में लेजाकर आरोपी सुमित ने अपने अज्ञात साथी के साथ मिलकर किशोरी के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। मोबाइल में उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली। बाद में किसी से बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को भगा दिया।

शनिवार को एसएचओ मोहित चौधरी और एसएएसआई दीपक चौहान की टीम ने आरोपित सुमित को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश किया जहां से जिला कारागार भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल