चार साल तक बनाया डराकर हवस का शिकार
हमीरपुर, 02 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश केे हमीरपुर जिले मे घर पर खाना बनाने वाली महिला से चार वर्षाें तक डरा धमका कर शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपित के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार को दुष्कर्म की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके गिरफ्तार कर जेल भेजा है। साथ ही पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराकर अदालत में बयान दर्ज कराए हैं।
सुमेरपुर कस्बे की एक महिला ने पुलिस को सौंपी तहरीर में आरोप लगाया था कि कस्बा निवासी रविंद्र भारतवंशी ने चार वर्ष पूर्व उसे घर में खाना बनाने के लिए रखा था। उसके पति बाहर रहकर मजदूरी करते थे। पति की गैर मौजूदगी का फायदा उठाकर भारतवंशी ने उसके साथ डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाए और चार वर्षाे तक शोषण करता रहा है। रविंद्र भारतवंशी से शारीरिक संबंधों की भनक उसके बच्चों और पति को हुई, तो पति ने बहुत मारा पीटा था। तब उसने अपने पास रखने का भरोसा दिया था। लेकिन अब वह पास नहीं रखता है और किसी तरह की मदद नहीं करता। साथ ही पांच हजार रुपये वापस नहीं कर रहा है। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके आरोपित को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। जहां उसे जेल भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



