आचार्य  मृदुल कृष्ण जयपुर में सुनाएंगे भागवत कथा

जयपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। श्री गिर्राज संघ परिवार विश्वकर्मा जयपुर के 27 वें वार्षिकोत्सव पर 108 श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे से विद्याधर नगर सेक्टर 7 स्थित शिव मंदिर से 201 महिलाओं की कलश व पोथी यात्रा से होगा। 15 जनवरी तक रोजाना दोपहर 2 से साम 6 बजे तक विद्याधर नगर,सेक्टर-7 स्थित अग्रसेन हॉस्पिटल के पीछे स्थित कथा स्थल पर परम श्रद्धेय आचार्य मृदुल कृष्ण जी गोस्वामी व्यास पीठ से कथा का वाचन करेंगे। इस आयोजन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

भागवत मिशन परिवार के अध्यक्ष राम रतन अग्रवाल व महामंत्री गिरीश अग्रवाल ने बताया कि कथा के पहले दिन को शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे से विद्याधर नगर सेक्टर-7 स्थित शिव मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। बैंड बाजे के साथ निकलने वाली इस कलश यात्रा में 201 महिलाएं सिर पर मांगलिक कलश लेकर चलेंगे तो वहीं पुरुष श्रद्धालु सिर पर भागवत पोथी लेकर चलेंगे। इस दौरान कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जाएगा। यह कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी, जहां पर भागवत जी की पूजा के बाद व्यास पीठ से परम श्रद्धेय मृदुल कृष्ण शास्त्री श्री गणेश आदि पूजन,श्रीमद भागवत के महात्म्य व मंगलाचरण की कथा सुनाएंगे। दूसरे दिन 10 को नारद व्यास संवाद,पांडव चरित्र व शुकदेव आगमन की कथा सुनाएंगे। उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत 11 को कपिल देवहुति संवाद व ध्रुव चरित्र की कथा के बाद 12 को प्रहलाद चरित्र व वामन अवतार की कथा के बाद श्रीकृष्ण जन्म की कथा के साथ नंदोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव के तहत 13 को श्री कृष्ण बाल लीला,माखन चोरी व गिरिराज पूजन महोत्सव मनाया जाएगा। इसी कड़ी में 14 को महारास कथा,मथुरा गमन व रूकमणि विवाह महोत्सव मनाया जाएगा। इसी कड़ी में अंतिम दिन 15 जनवरी को सुदामा चरित्र व नवयोगेश्वर संवाद व परीक्षित मोक्ष की कथा के साथ पूर्णाहुति होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश