गल्ला गोदाम के बाहर अचेतावस्था में मिला मजदूर, चिकित्सक ने घोषित किया मृत
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
फतेहपुर, 01 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को गल्ला गोदाम के बाहर सो रहे मजदूर को ठंड लगने से अचेतावस्था में सीएचसी इलाज के भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।थाना व कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला मलिकपुर निवासी उमेश कुमार(32) पुत्र गुलाब कोरी कस्बे के मोहल्ला लालूगंज में स्थित हसन मार्केट में जिबरील निवासी मलिकपुर के गल्ला गोदाम में मजदूरी ( पल्लेदारी) का काम करता था। उमेश कुमार की पत्नी नीलम दो माह पूर्व अपने मायके चली गई थी। एक 7 वर्षीय पुत्र उद्यान अपने बाबा गुलाब के पास रह रहा है। परिजनों ने बताया कि उमेश कभी कभार घर आता था, जब नहीं आता था तो गल्ला गोदाम में ही रात में रुक जाता था। बुधवार की रात उमेश कुमार हसन मार्केट में स्थित गल्ला गोदाम के बाहर ही सो गया। गुरुवार को सुबह नौ बजे जब गल्ला गोदाम खोलने के लिए जिबरील पहुंचे तो देखा कि उमेश कुमार अचेतावस्था मे बाहर पड़ा हुआ है तो उसने इसकी सूचना परिजनों को दी। मृत उमेश के पिता गुलाब एवं जिबरील उसे लेकर सीएचसी गये,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार



