चुनाव प्रशिक्षण में गैरहाजिर कर्मचारियों पर गिरेगी गाज, टीएमसी ने जारी किए नोटिस

मुंबई ,31 दिसंबर (हि. स.) । 15 जनवरी, 2026 को होने वाले ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनावों के बैकग्राउंड में होने वाली इलेक्शन ट्रेनिंग से गैरहाज़िर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बहुत सख्त रवैया अपनाया है। गैरहाज़िर अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘शो कॉज़ नोटिस’ जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और मनपा आयुक्त व चुनाव अधिकारी सौरभ राव ने साफ किया है कि नोटिस मिलने के बाद भी जो अधिकारी और कर्मचारी नहीं आएंगे, उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज करने की कार्रवाई का प्रस्ताव रखा जाएगा। कमिश्नर ने यह भी कहा कि चुनाव ट्रेनिंग से गैरहाज़िर रहना न सिर्फ़ अनुशासन तोड़ना है, बल्कि चुनाव कानून का भी गंभीर उल्लंघन है।

चुनाव प्रक्रिया को ट्रांसपेरेंट, निडर और कानून के हिसाब से करने के लिए नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाती है। ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की तरफ़ से पहली ट्रेनिंग 27, 28 और 29 दिसंबर को दो सत्र में राम गणेश गडकरी रंगायतन और डॉ. काशीनाथ घनेकर नाट्यगृह में आयोजित की गई थी। हालांकि, यह देखा गया है कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी ट्रेनिंग के पहले फ़ेज़ से गैरहाज़िर थे और संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। अगर वे नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उनके ख़िलाफ़ आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा