मतदान प्रशिक्षण सत्र से नदारद कर्मियों पर गंभीर कार्रवाई - टीएमसी आयुक्त राव
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
मुंबई,27दिसंबर (हि. स.) । आम चुनावों के बैकग्राउंड में, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने 27 से 29 दिसंबर तक पोलिंग स्टेशनों पर काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए ट्रेनिंग रखी है ताकि वोटिंग प्रोसेस आसान, ट्रांसपेरेंट और रेगुलर हो सके। मनपा आयुक्त और चुनाव अधिकारी सौरभ राव ने कहा कि इस ट्रेनिंग के ऑर्डर मिलने के बाद भी गैरहाज़िर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन लिया जाएगा और क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा।
ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आम चुनावों के लिए वोटिंग प्रोसेस कराने के लिए 2013 पोलिंग स्टेशनों पर कुल 10120 कर्मचारियों को अपॉइंट किया गया है। पोलिंग के दिन पोलिंग स्टेशन पर किए जाने वाले कामों की ट्रेनिंग, ईवीएम हैंडलिंग ट्रेनिंग 27 से 29 दिसंबर 2025 तक दो सेशन में राम गणेश गडकरी रंगायतन और डॉ. काशीनाथ घनेकर थिएटर में रखी गई है।
इस तीन दिन की ट्रेनिंग में जो अधिकारी और कर्मचारी गैरहाजिर रहेंगे, उनके खिलाफ डिसिप्लिनरी एक्शन का प्रस्ताव दिया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक, वोटिंग ट्रेनिंग चुनाव के काम का एक ज़रूरी हिस्सा है। ट्रेनिंग के ज़रिए मतदान, प्रक्रिया ईवीएम हैंडलिंग, मॉक पोल, वोटर पहचान प्रोसेस, कोड ऑफ़ कंडक्ट का पालन, इमरजेंसी प्रोसीजर वगैरह जैसे मामलों पर गहराई से गाइडेंस दी जाती है। इसलिए, कमिश्नर ने साफ किया कि ट्रेनिंग से गैरहाजिर रहना एक गंभीर मामला माना जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



