राहुल परवीन केस में नया मोड़, अदालत के आदेश पर पति व सहयोगी नामजद
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
बिजनौर, 29 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में स्योहारा क्षेत्र के ग्राम मेवा नवादा में ग्राम प्रधान राहिल परवीन की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा मोड़ आया है। प्रारंभिक जांच में इस घटना को आत्महत्या बताकर मामला शांत करा दिया गया था लेकिन मृतका के परिजनों की लगातार पैरवी और प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने हस्तक्षेप किया है।
न्यायालय के आदेश पर थाना स्योहारा में राहिल परवीन के पति इशरत अली और उसके सहयोगियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दर्ज रिपोर्ट में इशरत अली, हारून, दानिश, राशिद डीलर, पुष्पेंद्र और वहाजुद्दीन को नामजद किया गया है। आरोपितों पर मृतका के साथ क्रूरता, आपराधिक साजिश और मुख्य आरोपित को बचाने के लिए पुलिस को भ्रामक व झूठी जानकारी देने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह मुकदमा मृतका के भाई मेराजुद्दीन द्वारा दायर याचिका पर दर्ज हुआ है, जिसमें बताया गया है कि 19/20 अगस्त को राहिल परवीन का शव कमरे में फंदे से लटका मिला था। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसे दबाने की कोशिश की गई। स्याेहारा थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र



