हिसार : निगम अधिकारियों ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

ग्रोवर मार्केट से कचरा प्वाइंट खत्म करके करवाई सफाई

हिसार, 10 दिसंबर (हि.स.)। शहर को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाने के

लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए नगर निगम लगातार सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए

कार्य कर रहा है। निगम द्वारा रोजाना सफाई गतिविधियां की जा रही है, साथ ही अधिकारियों

द्वारा नियमित निरीक्षण भी किए जा रहे हैं, ताकि स्वच्छता से जुड़े कार्यों में किसी

भी प्रकार की लापरवाही न हो। निगमायुक्त नीरज के निर्देशों के तहत फील्ड स्तर पर निगरानी

को और तेज किया गया है।

इसी कड़ी में अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने बुधवार काे ग्रोवर मार्केट का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ लोगों द्वारा खुले में कचरा फेंकने की वजह

से मार्केट के एक हिस्से में कचरा प्वाइंट बन गया था। जिसके कारण दुकानदारों तथा आस

पास के लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसे बारे में शिकायत भी प्राप्त

हुई थी। अतिरिक्त आयुक्त ने मौके पर मौजूद एएसआई विजेता को निर्देश दिए कि कचरा प्वाइंट

को तुरंत प्रभाव से हटाकर क्षेत्र की पूरी तरह सफाई करवाई जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित

किया जाए कि दोबारा वहां कचरा एकत्र न हो, इसके लिए नियमित निगरानी और नियंत्रण की

व्यवस्था मजबूत की जाए।

दुकानदारों को जागरूक करते हुए शालिनी चेतल ने कहा कि सभी व्यापारी

हरा डस्टबिन अवश्य रखें। उन्होंने यह भी कहा कि कचरा केवल नगर निगम के डोर-टू-डोर संग्रहण

वाहनों में ही डालें। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाना प्रशासन के साथ-साथ नागरिकों

की भी जिम्मेदारी है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वह घरों और दुकानों में उत्पन्न

गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में एकत्र करे और उसे डोर-टू-डोर संग्रहण वाहनों

में भी अलग अलग ही डालें।

अतिरिक्त आयुक्त ने नागरिकों को सिंगल-यूज़ प्लास्टिक और पॉलीथिन बैग का प्रयोग

बंद करने की सलाह देते हुए कहा कि इसके स्थान पर जूट, कपड़े या पुनरूप्रयोग योग्य थैलों

का उपयोग अपनाना चाहिए। यह न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करता है, बल्कि शहर को

कचरा मुक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यदि कोई व्यक्ति खुले में कचरा

फेंकते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम

का लक्ष्य शहर को स्वच्छता रैंकिंग में उच्च स्थान दिला के नागरिकों के लिए स्वच्छ

और स्वस्थ वातावरण तैयार करना है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर