मुनि आदित्य सागर महाराज ने बताए ध्यान और मंत्रों के लाभ, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने लिया आशीर्वाद
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
अजमेर, 28 दिसंबर (हि.स.)। मुनि आदित्य सागर महाराज की प्रेरणा से किशनगढ़ के आरके कम्युनिटी सेंटर में आयोजित बीजाक्षर आधारित ध्यान शिविर के दूसरे दिन रविवार को शिविरार्थियों को ध्यान, बीजाक्षर और मंत्राक्षरों के शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।
मुनि ने कहा कि नियमित ध्यान से शरीर में ताजगी आती है तथा शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक संतुलन मिलता है। उन्होंने प्रतिदिन बीजाक्षर ध्यान को जीवन की दिनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया।
मुनि आदित्य सागर महाराज ने तनाव दूर करने और रोगमुक्त जीवन के लिए तीन मंत्रों की महत्ता बताई। शिविर में हेल्प इम्प्रूवमेंट, बॉडी केयर, रिलैक्सेशन और तनाव मुक्ति के लिए विशेष ध्यान करवाए गए। ध्यान सत्र के बाद मुनि ने 20 से अधिक बीमारियों से ग्रसित शिविरार्थियों को उपचार संबंधी मार्गदर्शन भी दिया।
रविवार को उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा आरके कम्युनिटी सेंटर पहुंचे और मुनि आदित्य सागर महाराज से आशीर्वाद लिया। प्रवचन सभा के बाद उप मुख्यमंत्री बैरवा ने मुनि के पाद प्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया। मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन पंचायत के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष विनोद पाटनी सहित अनेक पदाधिकारी व श्रावक उपस्थित रहे।
धर्मसभा को संबोधित करते हुए मुनि आदित्य सागर महाराज ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए जुनून और सही दिशा में निरंतर परिश्रम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महान लोग फल नहीं, बल्कि बीज पर ध्यान देते हैं। धुन व्यक्ति को कठिन परिस्थितियों में भी लक्ष्य से विचलित नहीं होने देती। इससे पूर्व सभा में चित्र अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन, पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट का आयोजन हुआ। सायंकालीन श्रुत-समाधान एवं आरती हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित



