आर्थिक रूप से निर्बल विद्यार्थियों हेतू रिजर्व वर्ग में प्रवेश शुरू

मुंबई, 10 जनवरी (हि. स.) । राइट टू एजुकेशन (आरटीई )एक्ट के तहत प्राइवेट अनएडेड और सेल्फ-फाइनेंस्ड स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षितों पर आर्थिक रूप से कमज़ोर और वंचित ग्रुप के स्टूडेंट्स को एडमिशन देने के लिए एकेडमिक ईयर 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का पहला फेज़ आज से शुरू हो गया है।

ठाणे जिला परिषद की प्रवक्ता रेशमा आरोटे ने बताया कि इस पहले फेज़ में, अनएडेड और सेल्फ-फाइनेंस्ड स्कूलों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ आरटीई परसेंट एडमिशन प्रोसेस के अनुसार स्कूल वेरिफिकेशन के लिए संबंधित वेबसाइट पर एक लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है।

स्कूलों को वेरिफ़ाई करते समय खास ध्यान रखा गया है और यह पक्का करने का निर्देश दिया गया है कि बंद हो चुके स्कूल, माइनॉरिटी स्टेटस वाले स्कूल, बिना इजाज़त वाले स्कूल और दूसरी जगह बसाए गए स्कूल आरटीई एक्ट के मुताबिक एकेडमिक ईयर 2026-27 में 25% प्रवेश के लिए शामिल नहीं होंगे।

साथ ही, यह भी सख्ती से चेक करने के निर्देश दिए गए हैं कि जिस बोर्ड से स्कूलों को मान्यता मिली है, वह वही बोर्ड है जिसे स्कूल ने रजिस्ट्रेशन करते समय चुना था। यह पक्का करना ज़रूरी है कि कोई गलत या गुमराह करने वाली जानकारी रिकॉर्ड न हो।

ठाणे जिला परिषद शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक), बालासाहेब रक्षे ने निर्देश दिया है कि सभी अनएडेड और सेल्फ़-फ़ाइनेंस्ड स्कूल 9 जनवरी से 19 जनवरी, 2026 तक अपना पंजीयन और स्कूल सत्यापन प्रक्रिया पूरा कर लें।

इस बारे में सभी नगर पालिकाओं के शिक्षा अधिकारी/ प्रशासकीय अधिकारी के साथ-साथ पंचायत समिति के ग्रुप शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं, और यह भी अपील की गई है कि सभी एजेंसियां आरटीई प्रवेश प्रक्रिया को पारदर्शी, सही और समय पर पूरा करने के लिए सहयोग से काम करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा