एआई की उन्नत तकनीक नयी संभावनाओं के साथ बड़े अवसर भी दे रही है: प्रो. भट्ट

नैनीताल, 29 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के अतिथि व्याख्याता निदेशालय एवं इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में “यूज ऑफ एआई टूल्स एंड 4.0 फॉर इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन” विषय पर एक ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई।

इसमें उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन के निदेशक प्रो. आशुतोष कुमार भट्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि एआई अब स्वास्थ्य, कानून, उद्योग, संचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में तेजी से परिवर्तन ला रही है। गूगल द्वारा रेटिना विश्लेषण में एआई का उपयोग तथा आईबीएम के एआई वकील ‘रॉस’ के उदाहरण देकर उन्होंने बताया कि उन्नत तकनीक नयी संभावनाओं के साथ बड़े अवसर भी दे रही है।

उन्होंने चालक रहित वाहन, डिजिटल सहायक, वस्तु पहचान, मौसम पूर्वानुमान और विनिर्माण क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति 4.0 की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने गूगल कोलैब, जेनेरेटिव एआई, नोटबुक एलएलएम, चौटजीपीटी तथा प्रेजी जैसे उपयोगी एआई साधनों को अनुसंधान व शिक्षण के लिए प्रभावी बताया। इस दौरान एआई के जिम्मेदार उपयोग और दुरुपयोग से बचाव की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई। आयोजन में प्रो. आशीष तिवारी व डॉ. ललित तिवारी ने भी उल्लेखनीय भूमिका निभायी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी