अधिवक्ता फ़ैरोज़ ख़ान ने रंबन में बिजली संकट और अस्पताल स्टाफ कमी को लेकर चिंता जताई
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
जम्मू,, 01 जनवरी (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधिवक्ता फ़ैरोज़ ख़ान ने रंबन जिले में बिजली संकट और अस्पताल कर्मचारियों की भारी कमी को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस सर्दी में जिले के लोगों को दो बड़े संकट झेलने पड़ रहे हैं: बिजली आपूर्ति में लगातार विफलताएँ और प्रमुख स्वास्थ्य संस्थाओं में स्टाफ की भारी कमी। रंबन, माईत्रा, बालोटे महू, मंगिट, खारी, नील, चकमरवाह, चामलवास, थाची, अमकूट, बत्रू और अन्य कई इलाकों में आठ घंटे से अधिक तक बिजली कटौती हो रही है और कई बार यह बिना किसी सूचना के होती है। थाची, वगन, अमकूट और चामलवास जैसे इलाकों में दो दिन तक पूरी अंधेरी रही।
इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी चिंताजनक है। जिले के मुख्य अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में 134 पदों में से केवल 65 ही भरे हैं और 69 पद रिक्त हैं। इसमें डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी और सहायक कर्मचारी शामिल हैं। अधिवक्ता ख़ान ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है और कहा कि बिजली और स्वास्थ्य सेवा कोई विलासिता नहीं बल्कि मूलभूत अधिकार हैं। उन्होंने अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय करने और रिक्त पदों को शीघ्र भरने का निर्देश देने की अपील की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



