25 वर्षों बाद सर्वसम्मति से सनी शर्मा बने लखनपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष, भव्य कार्यक्रम में हुआ अभिनंदन

After 25 years, Sunny Sharma unanimously became the President of Lakhanpur veopar mandal, felicitated in a grand function.


कठुआ, 19 जनवरी । करीब 25 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद लखनपुर व्यापार मंडल के चुनाव में सर्वसम्मति से सनी शर्मा को व्यापार मंडल का अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद लखनपुर के व्यापारियों और दुकानदारों में खासा उत्साह देखने को मिला। व्यापारियों ने सनी शर्मा को फूल-मालाएं पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

अध्यक्ष पद संभालने के बाद सनी शर्मा ने अपनी कार्यकारिणी (एग्जीक्यूटिव बॉडी) का भी गठन किया। नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों में मुकेश कश्यप को उपाध्यक्ष, विकास कश्यप को सचिव नियुक्त किया गया जबकि वरिष्ठ नागरिकों की एडवाइजरी कमेटी में रविंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, ओमप्रकाश डोगरा, कुलदीप शर्मा, सतीश टाॅक, नरेश कुमार, तारा चंद, सुखदेव और विजय कुमार मन्नी को शामिल किया गया है। नवगठित कमेटी को उनके पदानुसार जिम्मेदारियां सौंपी गईं। इसी क्रम में लखनपुर में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सनी शर्मा सहित उनकी पूरी टीम का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सनी शर्मा ने कहा कि लखनपुर व्यापार मंडल ने जिस सर्वसम्मति और विश्वास के साथ उन्हें अध्यक्ष चुना है, वह उनके लिए गर्व और बड़ी जिम्मेदारी दोनों है। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापारियों के हितों की रक्षा, उनकी समस्याओं को मजबूती से उठाने और लखनपुर के व्यापार को नई दिशा देने के लिए वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। समारोह में उपस्थित व्यापारियों ने भी नवगठित टीम से उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में व्यापार मंडल और अधिक सशक्त होगा तथा व्यापारियों की आवाज प्रशासन तक प्रभावी रूप से पहुंचेगी। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

---------------