चालक की हत्या के बाद बोरे में जलाया था शव, मुठभेड़ में हत्यारोपित गिरफ्तार

मौके पर पुलिस बल

फिरोजाबाद, 29 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के दक्षिण थाना पुलिस टीम ने शुक्रवार देर रात कार चालक की हत्या कर शव बोरे में जलाने के मामले में फरार 15 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने शनिवार काे बताया कि थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह पुलिस टीम के साथ शुक्रवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त रामवीर उर्फ बीरा लालऊ क्षेत्र के जंगलों में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना पर थाना प्रभारी ने लालऊ के जंगलों के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान बड़ी बाउंड्री लालऊ बिहारीपुर से आने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस टीम ने रोका तो संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जबावी कार्रवाई में युवक के पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर लिया। युवक की पहचान वांछित अभियुक्त इटावा जिले के हरदोई निवासी रामवीर उर्फ बीरा के रुप में हुई।

पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकारा कि 07 नवंबर को वह अपने साथी मनीष, अभिषेक व राजकुमार के साथ ईको गाड़ी छीनने की नीयत से फिरोजाबाद आए थे। हम चारों ने एक नई ईको गाड़ी आगरा जाने के बहाने रुकवाकर ड्राइवर को तमंचे के बल पर कब्जे में लिया, उसके हाथ-पैर बाँधे और सुनसान जगह ले जाकर मनीष व अभिषेक ने मफलर से चालक की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में सभी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए शिकोहाबाद से एक बोरा खरीदा और अगले दिन 08 नवंबर को सिरसागंज के पास सर्विस रोड की मक्का कर्ब में डालकर आग लगा दी थी।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़