बस में लगी आग, सूझबूझ से ड्राइवर ने बचाई यात्रियों की जान

अहमदाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के अहमदाबाद के एसजी हाइवे पर सोमवार को एएमटीएस बस में अचानक आग लग गयी, लेकिन ड्राइवर

की से सूझबूझ यात्रियों की जान बच गयी।

सोलाभागवत चौराहे के पास अचानक बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और जान बचाने के लिए कई यात्री बस से कूद पड़े। यह घटना एएमटीएस रूट नंबर 501 की बस में हुई, जो अडालज त्रिमंदिर से सरखेज उजाला की ओर जा रही थी।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि बस के आगे के हिस्से में इंजन में किसी कारणवश अचानक आग लग गई। आग लगते ही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया और यात्रियों को पीछे के दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकलने के निर्देश दिए। सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

फायर ब्रिगेड की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस सोलाभागवत चौराहे पर पहुंची ही थी कि चालक केबिन से धुआं निकलने लगा। इसके बाद चालक ने तुरंत बस रोक दी। चालक ने बस की मुख्य स्विच बंद कर दी और यात्रियों को उतारने के बाद खुद भी नीचे उतर गया। इसी दौरान बस के इंजन हिस्से में आग फैल गई।

बस के कंडक्टर ने तत्काल इमरजेंसी नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस आगजनी में बस की चालक केबिन और आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अंदर की लगभग 6 सीटें, फ्लोर और सीलिंग जल गई।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एएमटीएस फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम और वाडज टर्मिनस से सुपरवाइजर भी घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है और बस ऑपरेटर के खिलाफ नोटिस जारी कर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे