अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो–2026 का शुभारंभ

अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो–2026

गांधीनगर, 01 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुरुवार को साबरमती रिवरफ्रंट पर अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो–2026 का शुभारंभ किया।

‘भारत एक गाथा’ थीम पर आधारित इस फ्लावर शो का यह 14वां संस्करण है, जिसे आम लोग 22 जनवरी 2026 तक देख सकेंगे। इस उद्घाटन अवसर पर ऊर्जा राज्य मंत्री ऋषिकेश पटेल और शहरी विकास राज्य मंत्री दर्शनाबेन वाघेला भी मौजूद रहे।

फ्लावर शो में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकता में योगदान को समर्पित विश्व का सबसे बड़ा फूलों से बना चित्र प्रदर्शित किया गया है, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए तैयार किया गया है। इसके साथ ही ‘नारी सशक्तीकरण’ थीम पर आधारित फ्लोरल स्कल्पचर का भी अनावरण किया गया।

प्रदर्शनी में यूनेस्को से मान्यता प्राप्त ‘विश्व की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर–दिवाली’ पर विशेष कृति भी आकर्षण का केंद्र है। विभिन्न जोनों में भारत की संस्कृति, परंपराएं, आधुनिक उपलब्धियां, हाई-स्पीड रेल, नवीकरणीय ऊर्जा, खेल और अंतरिक्ष तकनीक को फूलों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। आगंतुकों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड आधारित जानकारी, ऑडियो गाइड, फूड स्टॉल, नर्सरी और बच्चों के लिए विशेष जोन की व्यवस्था की गई है।

प्रवेश शुल्क -

सोमवार से शुक्रवार 80 रुपये, शनिवार-रविवार व अवकाश के दिन 100 रुपये। दिव्यांगजन, सैनिक, 12 वर्ष तक के बच्चे और मनपा स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए प्रवेश निःशुल्क है। अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो–2026 भारतीय संस्कृति और प्रकृति के सुंदर संगम के रूप में पर्यटकों और नागरिकों को आकर्षित कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे