मुजफ्फरपुर के कांटी विधायक अजीत कुमार बिहार विधानसभा प्राक्कलन समिति के सदस्य मनोनीत
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
पटना, 02 जनवरी (हि.स.)। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के कांटी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अजीत कुमार को विधानसभा की महत्वपूर्ण 'प्राक्कलन समिति' का सदस्य मनोनीत किया है।
विधानसभा सचिवालय द्वारा इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है।
विधानसभा सचिव डॉ ख्याति सिंह के हस्ताक्षर से जारी इस अधिसूचना के अनुसार, विधायक अजीत कुमार अब वर्ष 2026-27 के कार्यकाल के लिए इस समिति के सदस्य के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
प्राक्कलन समिति विधानसभा की सबसे महत्वपूर्ण समितियों में से एक मानी जाती है, जिसका मुख्य कार्य सरकारी खर्चों की मितव्ययिता की जांच करना और प्रशासन में सुधार के लिए सुझाव देना होता है। अजीत कुमार की इस नियुक्ति को उनकी प्रशासनिक सूझबूझ और क्षेत्र में उनकी सक्रियता का प्रतिफल माना जा रहा है। इससे पूर्व, कुमार विधानसभा की 'विरासत समिति' के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। अब उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए प्राक्कलन समिति में शामिल किया गया है।
इस नई जिम्मेदारी मिलने पर कांटी विधानसभा क्षेत्र के समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। समर्थकों का कहना है कि अजीत कुमार के अनुभव का लाभ अब प्रदेश के विकास और संसदीय कार्यों को और अधिक मजबूती से मिलेगा। अपनी नियुक्ति पर आभार व्यक्त करते हुए विधायक अजीत कुमार ने कहा कि वे सदन और शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिए गए इस भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य के रूप में वे जनहित और सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता को प्राथमिकता देंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी



