अजमेर दरगाह व कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने का फिर मिला ई मेल

अजमेर की दरगाह व कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने का फिर मिला ई मेल

अजमेर, 10 दिसंबर (हि.स.)। अजमेर में दरगाह और जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल एक बार फिर मिला है। इस नए ईमेल में आरडीएक्स से बड़ा धमाका करने की बात कही गई है। जिला कलेक्टर लोक बंधु ने धमकी की पुष्टि करते हुए बताया कि यह ईमेल पिछले ईमेल से अलग है, लेकिन इसमें भी दरगाह और कलेक्ट्रेट को निशाना बनाने की धमकी दी गई है।

सूचना मिलते ही दरगाह और कलेक्ट्रेट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस, एटीएस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड, साइबर टीम और अभय कमांड सेंटर की टीमें कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंच गईं। दोनों परिसरों को खाली कराया गया और चप्पे-चप्पे की जांच शुरू कर दी गई।

कलेक्ट्रेट में सभी कमरे, पार्किंग, रिकॉर्ड रूम, मीटिंग हॉल आदि सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गहन जांच के बाद ही खोले जा रहे हैं। कुछ समय के लिए पूरा कार्य बंद कर दिया गया। वहीं दरगाह परिसर में हजारों जायरीन को आग्रहपूर्वक बाहर निकाला गया। उन्हें अपने ठहराव स्थलों होटल, धर्मशालाओं और सरायों में ही रुकने को कहा गया है।

दरगाह शरीफ के खादिम सलमान चिश्ती ने इसे राष्ट्रीय एकता के दुश्मनों की साजिश बताया और कहा कि बार-बार मिल रहे धमकी भरे ईमेल बेहद गंभीर मुद्दा हैं। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों से मूल स्रोत तक पहुंचने की आवश्यकता दोहराई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के अनुसार अभी तक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन पूरी सतर्कता के साथ तलाशी जारी है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर जांच शुरू कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स 17 दिसंबर को झंडा चढ़ने के साथ शुरू होगा और 21 या 22 दिसंबर से औपचारिक कार्यक्रम आरंभ होंगे। हर साल की तरह इस बार भी लाखों जायरीन के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में ताजा धमकी ने जिला प्रशासन और पुलिस की चिंताएं बढ़ा दी हैं। पहले से लागू सुरक्षा व्यवस्थाओं को और कड़ा कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष