भाजपा सरकार के 2 वर्ष—विकास नहीं, विफलताओं का सफ़र : डॉ. राजकुमार जयपाल

भाजपा सरकार के 2 वर्ष—विकास नहीं, विफलताओं का सफ़र : डॉ. राजकुमार जयपाल

अजमेर, 11 दिसम्बर (हि.स.)। भाजपा सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर उसकी नीतियों और कार्यप्रणाली के विरोध में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी भवन स्थित महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल पर काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये दो वर्ष विकास के नहीं, बल्कि विफलताओं के साबित हुए हैं।

डॉ. जयपाल ने आरोप लगाया कि महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में लगातार बढ़ोतरी से आमजन त्रस्त है, जबकि भाजपा सरकार का बजट केवल घोषणाओं तक सीमित रहा। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल और नगरीय विकास जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति न होने से प्रदेश विशेषकर अजमेर उपेक्षा का शिकार हुआ है। युवाओं को रोजगार देने के बजाय भर्ती प्रक्रियाओं में देरी और अनियमितताओं ने स्थिति और खराब की है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की बजट घोषणाएँ भी कागज़ों से आगे नहीं बढ़ीं। 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, हर वर्ष करोड़ों रोजगार, किसानों की आय दोगुनी करना, एमएसपी कानून, स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने और जन औषधि केंद्रों के विस्तार जैसी योजनाएँ केवल घोषणाएँ बनकर रह गईं। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, गैस सिलेंडर के दाम, रेल हादसे और कमजोर होती स्वास्थ्य सेवाएँ सरकार की विफलताओं को उजागर करती हैं।

डॉ. जयपाल ने कहा कि कांग्रेस जनता की आवाज़ उठाती रहेगी और यदि सरकार ने जनहित में सुधार नहीं किए, तो व्यापक जनआंदोलन शुरू किया जाएगा।

प्रदर्शन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल, लोकसभा प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र अग्रवाल ने किया तथा फखरे मोइन ने आभार व्यक्त किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष