अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), जम्मू महानगर ने राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

जम्मू, 12 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) जम्मू महानगर ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्र पुनर्निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जम्मू के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों, युवाओं और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व पुलिस महानिदेशक डॉ. एस. पी. वैद्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. वैद्य ने युवाओं में अनुशासन, साहस और नैतिक शक्ति के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक मजबूत और सुरक्षित राष्ट्र का निर्माण तब होता है जब युवा नागरिक समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी, ईमानदारी और प्रतिबद्धता अपनाते हैं। एबीवीपी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य डॉ. नागेश ठाकुर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

अपने संबोधन में उन्होंने स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि युवाओं को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रवाद, सेवा और अनुशासन राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक मूल्य हैं। एबीवीपी जम्मू महानगर के अध्यक्ष डॉ. राजेश भारद्वाज ने निरंतर कार्य में एबीवीपी की भूमिका पर प्रकाश डाला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता