दरभंगा, 25 दिसंबर (हि.स.)।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबार और तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में अलीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि गुरुवार की संध्या करीब सात बजे हरियठ गांव स्थित दिहावर स्थान के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान उत्तर दिशा से आ रही काले रंग की स्कूटी को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन स्कूटी सवार पुलिस वाहन देखकर भागने लगा। पीछा करने पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे चालक घायल हो गया।
पुलिस ने मौके पर युवक को पकड़कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान स्कूटी की डिक्की से प्लास्टिक की थैली में रखी देशी चुलाई शराब बरामद की गई। कुल 10 लीटर देशी शराब जब्त की गई है। गिरफ्तार युवक की पहचान राम कुमार महतो (उम्र लगभग 20 वर्ष), पिता बालकृष्ण महतो, निवासी हरियठ गांव, थाना अलीनगर, जिला दरभंगा के रूप में की गई है।
पुलिस ने आरोपी से काले रंग की होंडा एक्टिवा 6G स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर BR07AR2101) भी जब्त की है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी अलीनगर भेजा गया, जहां इलाज के बाद उसे थाना लाया गया।
इस मामले में अलीनगर थाना कांड संख्या 268/25 दर्ज की गई है और बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। थानाध्यक्ष विनय मिश्रा ने बताया कि शराब तस्करी और अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Krishna Mohan Mishra



