अलीपुरद्वार में घने कोहरे के कारण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
अलीपुरद्वार, 27 दिसंबर (हि.स)। पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में शनिवार घने कोहरे के चलते हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना नेशनल हाईवे-31 पर गरम बस्ती इलाके में हुई, जहां एक छोटी कार और 12 पहियों वाले ट्रेलर के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसे के बाद ट्रेलर सड़क किनारे खाई में जा गिरा, जबकि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कार सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी, जबकि ट्रेलर विपरीत दिशा से आ रहा था। ओवरटेक करने की कोशिश के दौरान यह हादसा हुआ है।
हादसे में कार चालक मनोजित विश्वास की मौके पर ही मौत हो गई। वह अलीपुरद्वार जिले के कुमारग्राम क्षेत्र स्थित संकोष चाय बागान के निवासी थे। अन्य दो मृतकों की पहचान सौभिक विश्वास और राजू मंडल के रूप में हुई है। सौभिक, मोनोजित का चचेरा भाई था और संकोष चाय बागान का निवासी था, जबकि राजू मंडल अलीपुरद्वार का रहने वाला था और पेशे से कार मैकेनिक था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि उत्तर बंगाल में बीते कुछ दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई है। इसी वजह से यह दुर्घटना हुई।
पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सतर्कता बरतने की सलाह दी है। साथ ही रात के समय यात्रा करने वाले चालकों के लिए गर्म दूध, चाय और बिस्कुट उपलब्ध कराने पर भी विचार किया जा रहा है।
सिलीगुड़ी के डीसीपी (ट्रैफिक) काज़ी शम्सुद्दीन अहमद ने कहा, हर साल इस समय घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है। सभी को सड़क पर वाहन चलाते समय बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। आज एक सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



