घने कुहासे व शीतलहर के चलते जनपद नैनीताल के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 9 तक अवकाश घोषित
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
हल्द्वानी, 04 जनवरी (हि.स.)। जनपद नैनीताल में लगातार घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में आगामी 9 जनवरी 2026 तक अवकाश घोषित किया गया है। क्योंकि ऐसे मौसम का विशेष रूप से छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना रहती है।
जिला मजिस्ट्रेट व अध्यक्ष, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल ललित मोहन रयाल ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन परिस्थितियों में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जनपद नैनीताल में संचालित समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 5 जनवरी 2026 से दिनांक 9 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा।
जिला अधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी नैनीताल एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए हैं कि वह इस आदेश की सूचना समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों के अभिभावकों तक समय से पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे साथ ही आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। किसी भी प्रकार की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डी तिवारी



