आईजी स्टेडियम में हरीश शर्मा 3x3 ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ

नई दिल्ली, 27 दिसंबर (हि.स.)। केडी जाधव इंडोर हॉल, इंदिरा गांधी स्टेडियम में शनिवार को दूसरी हरीश शर्मा 3x3 ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री परवेश साहिब सिंह वर्मा ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी और प्रख्यात खेल प्रशासक स्वर्गीय श्री हरीश शर्मा की स्मृति में आयोजित की जा रही है।

उद्घाटन अवसर पर परवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को देश में सबसे अधिक नकद पुरस्कार प्रदान कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत खेल जगत में नई ऊंचाइयों को छुएगा।

दो दिवसीय इस चैंपियनशिप में देशभर से 87 टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें 63 पुरुष और 24 महिला टीमें शामिल हैं। पहले दिन 107 और दूसरे दिन 50 मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता एक साथ तीन बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित हो रही है, जिससे रोमांच और प्रतिस्पर्धा का स्तर और बढ़ गया है।

आयोजन समिति के सह-अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने 3x3 प्रारूप को बास्केटबॉल का भविष्य बताते हुए कहा कि यह फॉर्मेट खेल में उसी तरह बदलाव लाएगा, जैसे टी20 ने क्रिकेट में किया। आयोजन समिति की अध्यक्ष रूपम हरीश शर्मा ने एफआईबीए के समर्थन को खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्रोत्साहन बताया।

पुरुष और महिला वर्ग में विजेता टीमों को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन पृथ्वी नाथ क्लब द्वारा, दिल्ली बास्केटबॉल एसोसिएशन और बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में किया जा रहा है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय