जींद : डाक्टरों की हड़ताल से नहीं लग पाया शिविर, पूरा दिन दिव्यांग हुए परेशान

जींद, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सकों की अनिश्चितकालीन हडताल के चलते बुधवार को लगने वाला दिव्यांग जांच शिविर नही लग पाया। पूरा दिन दिव्यांगों के परिजन इधर-उधर भटकते रहे लेकिन उन्हें कोई जानकारी देने वाला नही मिला। सीएमओ डा. सुमन कोहली ने कहा कि अलग-अलग ओपीडी में सभी मरीजों का उपचार पहले की तरह ही किया जा रहा है। बीपीएस खानपुर, आयुष, एनएचएम, ईएसआई के तहत चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई हैं।

नागरिक अस्पताल में प्रति सप्ताह बुधवार व गुरुवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। चिकित्सकों की हडताल के चलते बुधवार को लगने वाला दिव्यांग जांच शिविर पूरी तरह से प्रभावित रहा। हालांकि दिव्यांग जांच के लिए पहुंचे लेकिन उन्हें वापस भेज दिया गया। जिससे दिव्यांगों व परिजनों को मानसिक व आर्थिक परेशानी उठानी पड़ी। वहीं चिकित्सकों की हडताल का असर प्रशासनिक कार्यों पर तो पड़ ही रहा है। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृत्यु प्रमाण पत्र लेने में भी लोगों को परेशानी आ रही है।

सीएमओ डा. सुमन कोहली ने कहा कि अलग-अलग ओपीडी में सभी मरीजों का उपचार पहले की तरह ही किया जा रहा है। बीपीएस खानपुर, आयुष, एनएचएम, ईएसआई के तहत चिकित्सकों की डयूटी लगाई गई हैं। पोस्टमार्टम के लिए अलग से डयूटी लगाई गई है। उपचार को लेकर आमजन को किसी तरह की परेशानी नही आने दी जा रही है। वहीं मांगों को लेकर स्वास्थ्य मुख्यालय पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी से चार सदस्यों ने अपनी आमरण हडताल भी शुरू कर दी है। हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन के राज्य संयोजक और जिला प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा व डा. राजेश भोला ने बुधवार को बताया कि हडताल पर जाने से पहले सरकार को सभी परिस्थितियों से अवगत करवा दिया गया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा