गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी तैयारियां पूरी: अंशुल गर्ग

श्रीनगर, 19 जनवरी (हि.स.) । श्रीनगर में गणतंत्र दिवस समारोह के सुचारू संचालन के लिए प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अंशुल गर्ग ने बताया कि बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं और बख्शी स्टेडियम में पूर्वाभ्यास शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य में श्रीनगर भर में सरकारी भवनों को रोशन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। सभी विभाग अपने-अपने स्तर और कार्यालयों में इसे मनाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन के तहत श्रीनगर में महत्वपूर्ण नागरिक परिवर्तन हो रहा है और गणतंत्र दिवस समारोह से पहले प्रमुख बुनियादी ढांचा और सार्वजनिक सेवा परियोजनाएं पूरी होने के करीब हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA