मतदाता सूची पुनरीक्षण में साजिश का आरोप, कांग्रेस ने जिला कलेक्टर से की मुलाकात

मतदाता सूची पुनरीक्षण में साजिश का आरोप, कांग्रेस ने जिला कलेक्टर से की मुलाकात

अजमेर, 14 जनवरी(हि.स.)। अजमेर जिले में चल रही मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के दौरान भाजपा द्वारा कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम योजनाबद्ध तरीके से कटवाने के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इस संबंध में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल एवं आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बुधवार को जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की।

डॉ. जयपाल ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत मतदाता आपत्ति-दावे के लिए प्रयुक्त प्रपत्र-7 का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग किया जा रहा है। बिना दस्तावेजों के फर्जी आपत्तियां दर्ज कर पात्र मतदाताओं को अनुपस्थित अथवा शिफ्टेड दर्शाया जा रहा है। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 80, बूथ संख्या 29 में कांग्रेस के बीएलए-2 आरिफ खान (एपिक नंबर एएलसी1343631) का नाम फर्जी शिकायत के आधार पर अनुपस्थित और शिफ्टिंग दर्शा दिया गया, जबकि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम क्रम संख्या 334 पर दर्ज है।

आरटीडीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक त्रुटि नहीं, बल्कि लोकतंत्र को कमजोर करने का सुनियोजित षड्यंत्र है। फर्जी हस्ताक्षरों, बिना प्रमाण की शिकायतों और गलत रिपोर्टिंग के जरिए हजारों मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश की जा रही है, जो अत्यंत गंभीर और निंदनीय है।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राजस्थान में एसआईआर प्रक्रिया के दौरान बड़े पैमाने पर “वोट चोरी” की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि सीएमआर के माध्यम से एक पेन ड्राइव जारी की गई है, जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 4 से 5 हजार कांग्रेस समर्थित मतदाताओं के नाम कटवाने से संबंधित डेटा मौजूद है, जिसे भाजपा नेताओं तक पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि अंतिम आपत्ति तिथि 15 जनवरी से पहले एसडीओ कार्यालयों में बड़े पैमाने पर फॉर्म भरवाकर कांग्रेस के वैध मतों को हटाने की साजिश रची जा रही है। यह निष्पक्ष चुनावी व्यवस्था और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

कांग्रेस नेताओं ने जिला प्रशासन से मांग की कि सभी आपत्तियों और आदेशों की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच कराई जाए तथा किसी भी पात्र नागरिक का नाम राजनीतिक दबाव या फर्जी शिकायत के आधार पर मतदाता सूची से न हटाया जाए। साथ ही कांग्रेस ने सभी बीएलए और कार्यकर्ताओं से मतदाता सूचियों पर कड़ी नजर रखने का आह्वान करते हुए इसे लोकतंत्र की रक्षा की निर्णायक लड़ाई बताया। इस मौके पर डॉ राजकुमार जयपाल, धर्मेंद्र राठौड़, फखरे मोइन, शैलेंद्र अग्रवाल, नौरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, ईश्वर टहल्यानी, आरिफ खान, भंवर सिंह राठौड़, विकास चौहान, कपिल सारस्वत, चिरंजीव राठौड़, निर्मल पारीक, तनवीर गुजर साथ रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष