अंबाला की फर्म पर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप,धान खरीदकर नहीं किया भुगतान
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
पलवल, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले की हसनपुर अनाज मंडी में एक आढ़ती के साथ करीब 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अंबाला स्थित करुणा निधान एसो. टैंक प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पर धान खरीदने के बाद भुगतान न करने और रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कासीपुर गांव निवासी और हसनपुर अनाज मंडी में हरे कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी चलाने वाले हरे किशन ने बताया कि अक्टूबर 2024 में अंबाला की उक्त फर्म के डायरेक्टर आसू ने उनकी फर्म से 85 टन धान खरीदा था। इसकी कीमत 21 लाख 41 हजार 500 रुपये थी, जिसमें 84,800 रुपये बारदाना शामिल थे।
इसके अलावा, आरोपी ने उनकी दूसरी फर्म गुड्डू ट्रेडिंग कंपनी से 29 टन धान खरीदा, जिसकी कीमत 7 लाख 38 हजार 800 रुपये थी, जिनमें 30 हजार रुपये बारदाना शामिल थे।
इस तरह आरोपी पर कुल 29 लाख 95 हजार 100 रुपये बकाया थे।
हरे किशन का कहना है कि आरोपी आसू पिछले एक साल से पैसे की मांग करने पर 1-2 दिन का समय देकर टालता रहा और बाद में फोन उठाना भी बंद कर दिया। दिसंबर 2024 में जब पीड़ित ने पुलिस में लिखित शिकायत दी, तो जांच अपराध शाखा को सौंप दी गई। जांच के दौरान आरोपी ने सिर्फ 9 लाख 33 हजार रुपये का भुगतान किया और बाकी 20 लाख 62 हजार 100 रुपये कुछ दिनों में देने का आश्वासन दिया, लेकिन अब तक भुगतान नहीं किया।
पीड़ित के अनुसार, जब भुगतान की दोबारा मांग की गई, तो आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। हसनपुर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी आसू के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



