अमेठी में खेत धंसने से बना रहस्यमयी गड्ढा, ग्रामीणों में काैतूहल
- Admin Admin
- Jan 03, 2026

अमेठी, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद में अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर मजरे महमूदपुर गांव में शनिवार सुबह एक महिला किसान के खेत की जमीन अचानक धंसने से गहरा गड्ढा हाे गया। खेत में हुए रहस्यमयी गड्ढे को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल मच गया। माैके
पर देखते ही देखते कई गांवों से लोग पहुंच गए।
ग्रामीणों के अनुसार, जब वे सुबह खेत की ओर गए ताे कुछ लोगों ने सबसे पहले इस गड्ढे को देखा। इसके बाद इसकी सूचना महिला किसान बिट्टन देवी को दी गई। बिट्टन देवी खेत पहुंचीं, तो उन्होंने देखा कि जहां सरसों और मटर की फसल खड़ी थी, वहां पूरी जमीन धंस चुकी है और उसी स्थान पर पानी से भरा गहरा गड्ढा बन गया है। यह नजारा देखकर वह घबरा गईं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गड्ढे की गहराई करीब 10 फीट से अधिक और गोलाई लगभग 8 फीट के आसपास है। सूखे खेत में अचानक जमीन का इस तरह धंस जाना और उसमें पानी भर जाना लोगों के लिए हैरानी का विषय बना हुआ है। कोई इसे प्राकृतिक घटना बता रहा है तो कोई जमीन के नीचे खाली जगह या पुरानी संरचना होने की आशंका जता रहा है।
बु्जुर्ग ग्रामीण अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि इस स्थान पर पहले कभी कुआं या गड्ढा नहीं रहा। यहां वर्षों से खेती होती आ रही है और ट्रैक्टर भी चलता रहा है। अचानक जमीन का धंसना समझ से परे है। वहीं खेत स्वामी महिला किसान बिट्टन देवी ने प्रशासन से मामले की जांच कराने, नष्ट हुई फसल का मुआवजा देने और गड्ढे के चारों ओर बैरिकेडिंग कराने की मांग की है।
इस संबंध में एसडीएम आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिल चुकी है, जांच के लिए टीम भेजी जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञों की मदद भी ली जाएगी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी



