राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान तीन फरवरी से खुलेगा आम जनता के लिए
- Admin Admin
- Jan 21, 2026
नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान आम जनता के लिए तीन फरवरी से 31 मार्च तक खुला रहेगा। आम लोग सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उद्यान का भ्रमण कर सकेंगे। अंतिम प्रवेश शाम 5ः15 बजे तक होगा। रखरखाव दिवस होने के कारण प्रत्येक सोमवार को अमृत उद्यान बंद रहेगा। इसके अलावा होली के अवसर पर चार मार्च को भी उद्यान बंद रहेगा।
राष्ट्रपति भवन के आज जारी आधिकारिक बयान के अनुसार अमृत उद्यान में प्रवेश और बुकिंग पूरी तरह निःशुल्क होगी। इच्छुक नागरिक राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। वहीं, बिना पूर्व बुकिंग आने वाले आगंतुकों के लिए प्रवेश द्वार के पास स्वयं-सेवा आगंतुक पंजीकरण कियोस्क की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।
सभी आगंतुकों का प्रवेश और निकास राष्ट्रपति एस्टेट के गेट नंबर 35 से होगा, जो नॉर्थ एवेन्यू और राष्ट्रपति भवन के पास स्थित है। आगंतुकों की सुविधा के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक हर 30 मिनट में शटल बस सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यह सेवा सुबह 9ः30 बजे से शाम छह बजे तक उपलब्ध होगी। शटल बसों की पहचान ‘शटल सर्विस फॉर अमृत उद्यान’ बैनर से की जा सकेगी। राष्ट्रपति भवन प्रशासन ने नागरिकों से इस अवधि के दौरान अमृत उद्यान का भ्रमण कर इसकी प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



