पश्चिम बंगाल के संतरागाछी से 3 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत
- Admin Admin
- Jan 18, 2026


कोलकाता, 18 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता के नजदीक संतरागाछी रेलवे स्टेशन से रविवार को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखा कर तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को रवाना किया। इस मौके पर रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टा मौजूद रहे। रेल राज्य मंत्री ने अमृत भारत ट्रेन में पहली बार यात्रा करने पहुंचे बच्चों से भी संवाद किया।
अपने संबोधन में रवनीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोलकाता के संतरागाछी से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण की दिशा में अहम कदम है। इन नई सेवाओं में संतरागाछी–तांबरम अमृत भारत एक्सप्रेस चार राज्यों को जोड़ते हुए 26 स्टेशनों पर ठहरेगी, जिससे पूर्व और दक्षिण भारत के बीच संपर्क और मजबूत होगा। सियालदह–बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस 11 ठहरावों के साथ प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों को जोड़ेगी। वहीं, हावड़ा–आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस हावड़ा–दिल्ली जैसे व्यस्त रूट पर यात्रियों के लिए किफायती और सुविधाजनक यात्रा विकल्प उपलब्ध कराएगी।
रवनीत ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि इनमें जनरल और स्लीपर श्रेणी के कोचों की संख्या अधिक हो, जिससे आम यात्रियों को किफायती किराए पर सुरक्षित और आरामदायक यात्रा मिल सके।
इन आधुनिक कोचों में बेहतर राइडिंग क्वालिटी, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स और मॉड्यूलर शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाती हैं। प्रीमियम ट्रेनों और पारंपरिक मेल/एक्सप्रेस सेवाओं के बीच की दूरी को पाटते हुए अमृत भारत एक्सप्रेस समाज के व्यापक वर्ग को मूल्य के अनुरूप बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करती है। ये ट्रेनें विशेष रूप से छात्रों, श्रमिकों और छोटे व्यापारियों के लिए लाभकारी हैं क्योंकि ये लंबी दूरी की नियमित एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में तेज़ और अधिक सुविधाजनक यात्रा का विकल्प उपलब्ध कराती हैं।
संतरागाछी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार व अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पिछले दो दिनों में असम और पश्चिम बंगाल में कुल 9 अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी



