शहीद हुए सेना के जेसीओ का पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

गोलीबारी की घटना में बलिदान हुए सेना के एक जेसीओ का उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार


जम्मू, 25 दिसंबर । जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गोलीबारी की घटना में बलिदान हुए सेना के एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) का गुरुवार को उनके पैतृक गांव रियासी में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जेसीओ सूबेदार सुरजीत सिंह मंगलवार देर रात सांबा स्थित एक सैन्य शिविर में गोलीबारी की घटना में बलिदान हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि जेसीओ के पार्थिव शरीर को उनके घर लाए जाने पर सरला गांव में शोक की लहर दौड़ गई, जहां वरिष्ठ सेना, पुलिस और नागरिक अधिकारियों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। जिले के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग गांव में उमड़े, अंतिम यात्रा में शामिल हुए और अधिकारी, सेना और देश की प्रशंसा में नारे लगाए। “शहीद अमर रहे” के नारों के बीच परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों सहित सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी। बाद में तोपों की सलामी और अंतिम बिगुल की ध्वनि के साथ उनका पूर्ण सैन्य सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया।

भारतीय सेना के राइजिंग स्टार कोर ने वीर सूबेदार सुरजीत सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। एक्स पर एक पोस्ट में कहा गया, “दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और अटूट समर्थन का आश्वासन देती है।”

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि घटना की जांच चल रही है और तथ्यों के सामने आने पर आगे की जानकारी साझा की जाएगी। प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू में ड्यूटी के दौरान सांबा स्थित सेना इकाई के एक जेसीओ को गोली लगी और दुर्भाग्यवश ड्यूटी के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। फिलहाल, आतंकी पहलू को खारिज कर दिया गया है।---------------