जीसीई जम्मू में तंबाकू विरोधी शपथ कार्यक्रम आयोजित

जीसीई जम्मू में तंबाकू विरोधी शपथ कार्यक्रम आयोजित


जम्मू, 26 दिसंबर । गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन (जीसीई), कैनाल रोड, जम्मू की एनसीओआरडी समिति द्वारा तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने और छात्रों में स्वस्थ एवं नशा-मुक्त जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एंटी-टोबैको प्लेज प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति परिहार के कुशल मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर डॉ. ज्योति परिहार ने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने बताया कि तंबाकू का सेवन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि इसके गंभीर सामाजिक और मानसिक दुष्परिणाम भी होते हैं, जो विशेषकर युवाओं को प्रभावित करते हैं। उन्होंने छात्रों से जिम्मेदार नागरिक बनते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का आयोजन प्रो. रमजान अली, डॉ. शुभ्रा, प्रो. रूपा कुमारी एवं डॉ. अंबिका शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ सदस्यों ने तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों से दूर रहने तथा समाज में इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ ली। वक्ताओं ने तंबाकू सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हृदय रोग और श्वसन संबंधी विकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एनसीओआरडी समिति ने निरंतर जागरूकता कार्यक्रमों और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से नशा रोकथाम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संदेश “तंबाकू को ना कहें, स्वस्थ जीवन को हां कहें” के साथ किया गया।