बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान बलिदान

कुपवाड़ा, 16 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना का एक जवान बलिदान हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सीमावर्ती जिले के त्रेहगाम इलाके की पुताहा खान गली में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना की 13वीं जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के हवलदार जुबैर अहमद घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को ड्रगमुल्ला स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता