बिहार कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक 1 दिसंबर को होगी, जिलाध्यक्ष एवं फ्रंटल संगठन हाेंगे शामिल
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
पटना, 29 नवंबर (हि.स.)। बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी की अति महत्वपूर्ण बैठक आगामी 1 दिसंबर को पटना के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में हाेगी।
इस संबंध में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ फ्रंटल प्रमुख, मोर्चा और संगठन प्रमुख को अनिवार्य रूप से इस बैठक में शामिल होने का निर्देश प्रदेश मुख्यालय से निर्गत किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम करेंगे। चुनाव के बाद राज्य कमिटी की यह पहली वृहद बैठक होगी।
उन्होंने कहा कि आगामी 14 दिसंबर को वोट चोरी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन के लिए रैली का आयोजन दिल्ली में होना सुनिश्चित हुआ है और इसकी तैयारी को लेकर भी इस बैठक में अहम चर्चा होगी। बैठक में कांग्रेस पार्टी के द्वारा चलाने जानेवाली आगामी योजनाओं व कार्यक्रमों पर चर्चा होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त



