संतान की चाह में अवैध संबंध के लिए दबाब बनाना आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपमा की हत्या का बना कारण
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
—शिवपुर पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर आरोपित पति—पत्नी को दबोचा
वाराणसी,12 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी शिवपुर क्षेत्र स्थित लक्ष्मणपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री 35 वर्षीया अनुपमा उर्फ सीता की सिर कूच कर हत्या मामले का पर्दाफाश पुलिस टीम ने आरोपित पति—पत्नी को गिरफ्तार कर 24 घंटे के अंदर कर दिया। पूछताछ में आरोपितों ने चौकानें वाला खुलासा किया।
दोनों ने बताया कि निसंतान अनुपमा संतान की चाह में कई दिनों से अवैध संबंध बनाने के लिए दबाब बना रही थी। वह अवैध संबंध न बनाने पर फंसाने की धमकी भी देती थी। उसके दबाब से तंग आकर उसे मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार अपरान्ह आरोपित मोहित यादव और उसकी पत्नी अंजलि चौहान निवासी शारदा बिहार कालोनी लक्ष्मणपुर को मीडिया के सामने पेश किया गया। एडीसीपी नीतू कादयान ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित अनुपमा के घर के पास किराए के मकान पर रहते है। दोनों अनुपमा के पति शैलेश पटेल के घर से दूध का पैकेट खरीदकर बेचते थे। व्यापार के कारण दोनों का शैलेश के घर आना—जान भी था। शैलेश की पत्नी को शादी के बाद संतान नहीं हुआ था। घर में शैलेश और अनुपमा ही रहते थे। अनुपमा मोहित यादव से संबंध बनाकर संतान की चाहत पूरा करना चाहती थी। कई बार दबाब बनाने पर अवैध संबंध के लिए मोहित यादव तैयार नहीं हो रहा था तो वह उसे पुलिस केस में फंसाने की धमकी देती थी। तंग आकर मोहित ने अपनी पत्नी को पूरी बात बताई। दोनों ने तय किया कि अनुपमा को रास्ते से हटाना पड़ेगा। योजनाबद्ध तरीके से दोनों पांडेयपुर स्थित मिश्रा होम स्टे गेस्टहाउस में रूके। 11 दिसबंर को दोनों अलसुबह अनुपमा के घर के पास पहुंचे। घर के पास अंजली रूक गई और मोहित घर के पीछे से घर में घुस गया। उस समय अनुपमा खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। दबे पांव मोहित ने घर में पड़े पत्थर के सिल व स्टील के ड्रम से अनुपमा के सिर और गर्दन पर प्रहार कर दिया। अनुपमा की मौत के बाद मोहित ने उसके पहने गहने और आलमारी में रखे जेवरात और नकदी को समेट पीछे वाले रास्ते से घर के बाहर निकल गया। खून से सने कपड़े को साल में छुपा कर दोनों टैंपों से पांडेयपुर होम स्टे पहुंच गए।
एडीसीपी ने बताया कि दोनों गेस्टहाउस से शहर से भागने के लिए शिवपुर रेलवे स्टेशन आए थे। यहीं, दोनों को सटीक सूचना पर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त खून से सना कपड़ा और जेवरात और नकदी भी बरामद हो गई। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाही हो रही है।
बताते चले लक्ष्मणपुर में गुरुवार सुबह दूध कारोबारी शैलेश पटेल की पत्नी अनुपमा उर्फ सीता के मुंह में कपड़ा ठूंसने के बाद सिल-बट्टे से सिर कूंचकर हत्या कर दी गई थी। मौके पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और अन्य अफसरों ने देर तक छानबीन और पूछताछ की थी। पुलिस कमिश्नर ने मौके से मिले खून लगा ग्लव्स, जैकेट के अलाव मृतका के पति का मफलर, उसकी जिंस, अंगूठे के निशान, दंपती के मोबाइल को जांच में शामिल करने के निर्देश दिए थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



